
वैज्ञानिकों ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की दी ट्रिप्स।
वैज्ञानिकों ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की दी ट्रिप्स।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
किसानों को टिकाऊ और आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को विकास खण्ड करमा के कसया में ज़ाइटेक्स बायोटेक (Plantbiotix) कंपनी की ओर से एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि सुनील सिंह एवं अनुराग द्विवेदी ने किसानों को बायो प्रोडक्ट्स के महत्व और उनके उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बायो प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से फसलों की गुणवत्ता बेहतर होती है, मिट्टी की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहती है और रासायनिक खाद व कीटनाशकों पर निर्भरता कम हो जाती है।
विशेषज्ञों ने किसानों को यह भी समझाया कि Plantbiotix के बायो प्रोडक्ट्स फसल की वृद्धि को प्राकृतिक रूप से प्रोत्साहित करते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे उत्पादन सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनता है।
इस दौरान रामानुज ,अवधेश विश्वकर्मा एवं कई किसानों ने बैठक में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कंपनी के अधिकारियों से अपने सवाल पूछे। सवाल के जवाब में किसान संतुष्ट रहे।अनिल दुबे (हरियाली कृषि सेवा केंद्र ने किसानों को
बायोप्रोडक्ट्स प्रयोग करने की सलाह दी । किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जैविक और बायो प्रोडक्ट्स आधारित खेती भविष्य में कृषि की दिशा और दशा बदल सकती है।बैठक के अंत में कंपनी के प्रतिनिधियों ने किसानों से अपील की कि वे रसायन आधारित खेती से धीरे-धीरे बाहर निकलकर बायो प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिससे न केवल उनका लाभ बढ़ेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ मिट्टी और सुरक्षित पर्यावरण भी सुनिश्चित होगा।











