
*शिक्षामित्रों ने समर कैम्प के बकाया मानदेय को लेकर बी एस ए को सौंपा ज्ञापन।*
*शिक्षामित्रों ने समर कैम्प के बकाया मानदेय को लेकर बी एस ए को सौंपा ज्ञापन।*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट
आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को जिला में हुए समर कैंप के मानदेय के लिएआदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेळफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद ke अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई मुलाकात।आपको अवगत कराते चले विगत माह मई – जून 2025 में प्रदेश की एक महत्वाकांक्षी योजना “समर कैंप” के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों का चयन कर गर्मी के अवकाश में विद्यालई बच्चों को समर कैंप के जरिए शैक्षिक और मानसिक योग्यता को बढ़ाने के लिए एक बहुउद्देशीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसको शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने मिलकर सफलता पूर्वक सकुशल संपन्न किया और देश के सामने नई छाप छोड़ी।उक्त कार्यक्रम में कार्य में लगे साथियों के लिए सरकार ने प्रोत्साहन भी रखा था जिसका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया जिसके लिए जिला अध्यक्ष के साथ जिला कोर कमेटी ब्लॉक कमिटी और कार्यरत शिक्षामित्र अनुदेशक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और मानदेय जल्द से जल्द भुगतान का आग्रह किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अभय मालवीय, जिला मंत्री अनुज सिंह ,जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष चोपन कमला प्रसाद,ब्लॉक उपाध्यक्ष घोरावल पयम्बर शाह,परमेश्वर ब्लाक कोषाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज आदि लोग उपस्थित रहे।