
*पत्रकार हितों पर होगी चर्चा: अब होटल स्टैंडर्ड में होगी ग्रापए सोनभद्र की त्रैमासिक बैठक*
*पत्रकार हितों पर होगी चर्चा: अब होटल स्टैंडर्ड में होगी ग्रापए सोनभद्र की त्रैमासिक बैठक*
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) जनपद सोनभद्र इकाई की आगामी जनपदीय त्रैमासिक बैठक अब बदले हुए स्थान पर आयोजित की जाएगी। संगठन ने पत्रकार साथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठक का स्थल परिवर्तित कर दिया है। यह बैठक अब 31 अगस्त 2025, मध्यान्ह 1:00 बजे होटल स्टैण्डर्ड (भाजपा कार्यालय के पास, पंजाब नेशनल बैंक, सोनभद्र के निकट) आयोजित होगी।इस बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ पत्रकारों के हितों, अधिकारों और समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकारिता को सशक्त बनाने तथा क्षेत्रीय पत्रकारों की चुनौतियों के समाधान को लेकर कई ठोस निर्णय लिए जाने की संभावना है।
*क्यों बदला गया स्थान?*
ग्रापए की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, बैठक स्थल परिवर्तन का निर्णय सभी प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। होटल स्टैण्डर्ड में पर्याप्त जगह उपलब्ध है, साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की गई है, जिससे बैठक का संचालन व्यवस्थित और सहज तरीके से हो सके।
*जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान*
ग्रापए जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने जिला कार्यकारिणी एवं सभी पत्रकार साथियों से समय से पहुँचने और सक्रिय रूप से सहभागिता करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा-“यह संगठन की त्रैमासिक सभा है, अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी साथियों की एकजुटता आवश्यक है।”
*पत्रकारों की आवाज बनेगा ग्रापए*
बैठक में जिले के विभिन्न अंचलों से जुड़े पत्रकारों की उपस्थिति रहने की संभावना है। चर्चा के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, सरकारी योजनाओं में पत्रकारों की भागीदारी, प्रशासनिक समन्वय तथा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने पर मंथन किया जाएगा ।











