
बन विभाग के कर्मचारियों का 72वें दिन तक धरना प्रदर्शन रहा जारी।
बन विभाग के कर्मचारियों का 72वें दिन तक धरना प्रदर्शन रहा जारी।
चन्दौली, अविनाश तिवारी ब्यूरो चीफ
विनियमिति करण में हिला हवाली करने को लेकर बन विभाग के कर्मचारियों का धरना जारी।
विभाग पर कर्मचारियों ने लगाया आरोप।
न्यायालय द्वारा आवेदित सन 2013 से 2023 तक के कर्मचारीयों ने विनीयमितिकरण की प्रक्रिया में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया।बता दें की वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ जिला शाखा चंदौली ( रामनगर) अपनी मांग को लेकर, शनिवार को लगातार 72वे दिन भी जय मोहनी रेंज परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहे।धरने की अध्यक्षता महेंद्र यादव ने और संचालन शिवकुमार विश्वकर्मा ने किया। धरने में वक्ता के रूप में कार्यवाहक अध्यक्ष जिलाजीत यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर राम निहोर, बाबू नंदन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल, गुलाब, उषा, सीता, धर्मेंद्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।











