
*घर से लापता युवक का शव नहर के पुल में मिलने से फैली सनसनी*
*घर से लापता युवक का शव नहर के पुल में मिलने से फैली सनसनी*
•- परिजनों में कोहराम, रो-रो कर बुरा हाल
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के पटवध स्थित अमिला धाम रोड धईकार बस्ती के आगे सोनपम्प मुख्य नहर पुल के समीप रविवार की दोपहर दो बजे के लगभग एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों में कोहराम मच गया है तथा उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू 25 वर्ष पुत्र संतलाल धईकार निवासी ग्राम-पटवध,
थाना-चोपन,जनपद-सोनभद्र शनिवार से ही घर से लापता था। जिसकी तलाश परिजनों ने सगे- संबंधितों, रिश्तेदार तथा पास-पड़ोस समेत संभावित इत्यादि जगहों पर खोजते रहे लेकिन कही पता नहीं चला। इसी क्रम में रविवार को घर से महज कुछ दूरी पर सोनपम्प मुख्य नहर पुल के नीचे लापता युवक का शव परिजनों द्वारा देखे जाने पर परिजनों के घर में कोहराम मच गया। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस को मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला चिकित्सालय भेज मामले की छानबीन कर रही है।