
*पत्नी की हत्यारोपित पति गिरफ्तार*
*पत्नी की हत्यारोपित पति गिरफ्तार*
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के महुआंव खुर्द गांव में बीते 17 अगस्त रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में चोपन पुलिस ने सोमवार को उसके पति अनुरागचंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि बीते 17 अगस्त रविवार को सुबह अनुराग चन्द्र पाण्डेय की पत्नी कुसुम पांडेय उम्र 35 वर्ष का शव उसके घर की मड़ई में लटकता मिला था। विवाहिता के मायके वालों ने अनुराग पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी।