
*सीआईएसएफ रिहंद में गणेश विसर्जन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न*
*सीआईएसएफ रिहंद में गणेश विसर्जन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
एनटीपीसी रिहंद सीआईएसएफ यूनिट में सोमवार को गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन सोमवार को गणेश विसर्जन के भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम सीआईएसएफ की महिला कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण समूह संरक्षिका ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था जो शाम करीब 5 बजे से शुरू हुआ।कार्यक्रम में सीआईएसएफ के सभी कर्मी और उनके परिवार के सदस्यों ने पूरी भक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया। वातावरण अत्यंत भक्तिमय और उत्साह से भरा था, जहां सभी ने मिलकर भगवान गणेश को विदाई दी। इस भव्य कार्यक्रम में सभी का समर्पण देखते ही बन रहा था।
संरक्षिका ग्रुप के कुशल प्रबंधन और सभी के सामूहिक प्रयास से यह कार्यक्रम न केवल सुव्यवस्थित रहा, बल्कि सीआईएसएफ रिहंद के पूरे परिवार के लिए एक यादगार और आनंदमय अनुभव भी बन गया।











