
बिना हेलमेट पेट्रोल देने में सकती ।नो हेलमेट -नो फ्यूल चला अभियान ।
बिना हेलमेट पेट्रोल देने में सकती ।नो हेलमेट -नो फ्यूल चला अभियान ।
चंदौली, अबिनाश तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट
नौगढ़ /स्थानीय तहसील अंतर्गत चट्टी चौराहों पर नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को लेकर दूसरे दिन पेट्रोल पंपों पर सजाता दिखाई ।तहसील अंतर्गत पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने लोगों को पेट्रोल देने से मना कर दिया गया ऐसे में कई बाइक स्वरों को बिना पेट्रोल भरवाये वापस आना पड़ा प्रशासन की तरफ से थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव के अगुवाई में गठित टीमों ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले दर्जनों वाहनों का चालान काटा अभियान के दूसरे दिन सुरेंद्र यादव थाना प्रभारी ने बताया की एआरटीओ व प्रशासन के द्वारा जांच टीम गठित की गई है जिसमें विभिन्न चौराहा पर जांच के दौरान नियम तोड़ने वालों को बक्सा नहीं गया और आगे भी बक्शा नहीं जाएगा।