
*व्यवसायी के जेब से उचक्कों ने उड़ाये रूपये 15 हजार*
*व्यवसायी के जेब से उचक्कों ने उड़ाये रूपये 15 हजार*
•-गुर्मा चौकी पुलिस को दी लिखित तहरीर
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत मारकुंडी मुख्य मार्ग पिपरी रोड स्थित मारकुंडी गुर्मा मोड निवासी स्क्रैप व्यवसायी अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद की जेब से बुधवार को सुबह तकरीबन 6:45 बजे उचक्कों ने नगद ₹15000 पर बड़े ही कलाकारी के साथ हाथ साफ कर दिया और इसकी तनिक भी भनक व्यवसायी को नहीं हुआ । जब व्यवसायी घर पहुंचा तो देखा कि उसके जेब से रुपए गायब है। व्यवसाय भागा-भागा गुरमा मोड़ स्थित पंकज गुप्ता की दुकान पर आया जहां पर वह दुकानदारी करने के लिए फुटकर लेने आया था और पैसे जेब में गिनकर रखा था। काफी खोजबीन के पश्चात व्यवसायी ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि एक अज्ञात नाबालिक बालक उसके जेब पर हाथ फेरते हुए रुपए निकाल रहा है। व्यवसायी ने इस संबंध में गुरुवार को गुरमा पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर देकर मामले से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की जाने की मांग की है।











