पिकप के धक्के से अधेड़ हुआ बुरी तरह घायल ।हालत नाजुक

पिकप के धक्के से अधेड़ हुआ बुरी तरह घायल ।हालत नाजुक
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे नौगढ़ – मधुपुर मार्ग पर रमेश सुबह ( 50)वर्ष, ग्राम जड़ेरुआ ,मधुपुर किसी काम से जा रहा था अचानक तेज गति से आ रही पिकप ने धक्का मारते हुए फरार हो गया । अधेड़ को सड़क पर खून से लथपथ देख राह गिर ने शोर मचाने लगे। तब तक भीड़ एकत्रित हो गई।किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी राहगीरों की मदद से 108एम्बुलेंस द्वारा सी एस सी नौगढ़ लाया गया।अस्पताल आने के बाद घायल अधेड़ का प्राथमिक उपचार किया गया । डॉ0 चंद्रा कुमार ने बताया कि घायल रमेश को हाथ,पैर,सर में गहरी चोट लगी है,हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles