*एमपैक्स सदस्यता महाअभियान * *12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ले सकेंगे बीपैक्स की सदस्यता, लोगों के लिए सुनहरा अवसर: देवेंद्र कुमार सिंह*

*एमपैक्स सदस्यता महाअभियान *
*12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ले सकेंगे बीपैक्स की सदस्यता, लोगों के लिए सुनहरा अवसर: देवेंद्र कुमार सिंह*
★नौ सितंबर को आयोजित होगा सभी एमपैक्स अध्यक्षो, सचिवों, शाखा प्रबंधको व विभागीय अधिकारियो की वृहद कार्यशाला
★ सदस्य बनने वाले किसानो के लिए उर्वरक तथा मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक दर पर ऋण समेत अन्य सुविधाओ का प्रावधान

अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा सोनभद्र । आगामी 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक एमपैक्स का सदस्य बनने के लिए हर व्यक्ति के पास सुनहरा अवसर होगा। कोई भी व्यक्ति मात्र 226 रूपए शुल्क देकर अपनी सहकारी समिति का सदस्य बन सकेगा।उपरोक्त पंक्तियाँ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने एमपैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 के संबंध मे जानकारी देते हुए कहीं। सहायक आयुक्त *देवेंद्र कुमार सिंह* ने बताया कि सदस्य कृषको को मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने की सुविधा है।सदस्य समिति के निर्वाचन मे भाग ले सकते है।संचालक मंडल को वोट दे सकते है तथा स्वयं भी संचालक , अध्यक्ष या प्रतिनिधि का चुनाव लड़ सकते हैं।
सहायक आयुक्त *देवेंद्र कुमार सिंह* ने बताया कि इस संबंध मे जनपद मुख्यालय पर मंगलवार नौ सितंबर को सभी एमपैक्स अध्यक्षो, सचिवों, शाखा प्रबंधको व विभागीय अधिकारियो की एक वृहद कार्यशाला आयोजित की गयी है, जिसकी अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल करेंगे । कार्यक्रम की नोडल नम्रता तथा विशिष्ट अतिथि विन्ध्याचल मंडल के संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता योगेन्द्र पाल सिंह होंगे।
सहायक आयुक्त *देवेंद्र कुमार सिंह* सोनभद्र ने कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध मे शुक्रवार को विभागीय अधिकारियो के साथ एक बैठक की, जिसमे एडीसीओ सदर अवधेशसिंह, एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार, एडीओ चतरा श्रीचंद, एडीओ राबर्टसगंज अखिलेश कुमार, एडीओ म्योरपुर संतेश राय, एडीओ दुद्धी मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles