बाबा बिहार इंटर कॉलेज में स्वास्तिक हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क लगाया गया स्वास्थ्य शिविर 

बाबा बिहार इंटर कॉलेज में स्वास्तिक हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

करमा / स्थानीय बाबा बिहारी इंटर कालेज भकरवाह के परिसर मे शनिवार को स्वास्तिक हास्पीटल रावर्टसगंज के चिकित्सकों एवं पूरे स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमे भारी संख्या मे अभिभवकों, महिलाएं तथा छात्र छात्राओं की नि:शुल्क जांच की गयी और दवा वितरित की गयी,स्वास्तिक हास्पीटल के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कालेज के सहयोग से आयोजित चिकित्सा शिविर मे पांच सौ से अधिक लोंगों की जांच की गयी और आवश्कता नुसार दवा दी गयी, आगे जब भी आवश्यकता होगी ऐसे जांच और चिकित्सा शिविर लगाये जायेगें, डाक्टर एम के यादव, डाक्टर विशाल वर्मा और डाक्टर पूजा सिंह ने उपस्थित मरीजों की जांच करते हुए दवा एवं परामर्श दिये , विद्यालय के एम डी अखिलेश यादव ने बताया कि अगले माह फिर से विद्यलय द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा, जिससे असहाय,बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ ही छात्र छात्राओं का चिकित्सकीय जांच होती रहे, इस दौरन कालेज के प्रबन्धक बी एन यादव, पर प्रधानानाचार्य अनरूध प्रसाद, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, पूनम मौर्या, बृजमा शुक्ला, किरन पांडेय, अर्पिता कुशवाहा, विलियम प्रेमपाल, धर्मेन्द्र कुमार, धीरज कुमार ,राकेश कुमार ,अमरजीत उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles