सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई यातायात पुलिस का चला हंटर,302 वाहनों का चालान, 19 वाहन सीज ।

सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई यातायात पुलिस का चला हंटर,302 वाहनों का चालान, 19 वाहन सीज ।

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े पाए गए कुल 302 वाहनों का चालान किया गया, साथ ही 19 वाहनों को सीज कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। याता यात पुलिस की मानें तो इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क पर सुचारु यातायात बनाए रखना, दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना और जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। यातायात पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles