
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बी एस ए ने शिक्षिकाओं को किया निलंबित।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बी एस ए ने शिक्षिकाओं को किया निलंबित।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बी एस ए मुकुल आंनद पांडेय ने विभाग की छबि खराब करने के कारण शिक्षिकाओं को किया निलंबित।
बता दें बीते सप्ताह सोसल मीडिया पर शिक्षिकाओं के साथ बी एस ए आफिस में कहा सुनी का वीडियो वायरल हो रहा था।जिसका बी एस ए मुकुल आंनद पांडेय ने संज्ञान लिया।बी एस ए श्री पांडेय ने बताया कि शिक्षिकाओं को उनकी समस्या को लेकर बुलाया गया था जिसपर कुंज लता त्रिपाठी एवम कौशल जंहा सिद्दीकी के साथ बार्ता हो रही थी की अचानक वार्ता के दौरान कौशल जहां सिद्धकी उग्र होते हुए कार्यालय से बाहर चली गई और सोनाली मजबुदार सहायक अध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक वर्षा बर्मा सहित अन्य शिक्षिकाओं को उकसाते हुए अमर्यादित भाषा में नारे बाजी एवम अराजगता करने लगी और पूर्व नियोजित तरीके वीडियो ग्राफी कराते हुए विभिन्न शोसाल मीडिया पर साझा किया और विभाग की छबि खराब करने का प्रयास किया।कार्यालय अवधि में इनके इस कृत्य से राजकीय कार्यों में ब्यवधान उत्पन्न हुआ है। इसको लेकर कौशल जहां सिद्धकी,वर्षा वर्मा,सोनाली मजबुदार को निलम्बित करते हुए पास के नजदीकी विद्यालय में अटैच कर दिया गया है।निलंबन अवधि में तीनों को अपने संबन्धित विद्यालय पर उपस्थिति दर्ज करने के उपरान्त।नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
वही तीनों शिक्षिकाओं के निलंबन के बाद महिला शिक्षक संघ ने इसकी घोर निन्दा करते हुए बी एस ए के इस आदेश पर आपत्ति जताई है और अपने न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की बात की है।