*अपराध पर नियंत्रण,कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना प्राथमिकता-नरेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक *

*अपराध पर नियंत्रण,कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना प्राथमिकता-नरेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक *

*नवागत थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने संभाला बीजपुर थाने का कार्यभार*

बीजपुर/ सोनभद्र (संदीप राय)

रविवार की सायं नवागत थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बीजपुर थाने का पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से औपचारिक जान पहचान किया व थाने का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसना व अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना, गरीब असहाय लोगों को न्याय दिलाना तथा शासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । विदित हो कि शनिवार की देर रात्रि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा का स्थानांतरण पन्नूगंज थाने हेतु हो गया इसी क्रम में निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण बीजपुर हुआ है ।
मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले बेहद हंसमुख व सरल स्वभाव के धनी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि असहाय व पीड़ितों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।नवागत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह ने अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही व आम जनमानस से अपील किया कि क्षेत्र की घटनाओं की सही सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles