
हर घर जल योजना बना जी का जंजाल,लीकेज पाइप लाइन के पानी घुस रहा घरों व दुकानों में।
हर घर जल योजना बना जी का जंजाल,लीकेज पाइप लाइन के पानी घुस रहा घरों व दुकानों में।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
हर घर जल योजना बिछे पाइपलाइन लीकेज से पानी घरों व दुकानों में बह रहा है सम्बंधित बने मूक दर्शक। लोगों का हाल बेहाल।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रामपंचायत पापी( करकी माइनर) चट्टी पर राज किराना स्टोर मोहन सेठ की दुकान में लगभग एक महीने से लीकेज पाईप लाईन का पानी बह रहा है।विभाग के लोगों से शिकायत के बावजूद अन सुना कर रहे जिससे लोगों का हाल बेहाल है जिसके पानी से दुकान में रखी सामग्री हो रही खराब ।लाल मौर्या ने बताया कि मेरे द्वारा सम्बंधित लोगों को कई बार मौखिक सूचना देतें हुए गुहार लगाई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
बता दें कि करकी माइनर चट्टी में स्वच्छ पेयजल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से पानी बर्बाद हो रह है। लाल मौर्या के दुकान के गली में बिछे अंडरग्राउंड पाइप में लीकेज से हजारों लीटर पानी दुकान में बह रहा है और दुकान में रख्खे हुए सामान को नुकसान पहुचा रहा है इसी तरह कई स्थानों पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुका है। प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ पानी व्यर्थ हो रहा है। पानी बहने से दुकान दार एकदम परेशान हो गए हैं।दुकानदार व रहन वासियों ने कहा कि सरकार जल संचय और शुद्ध पेयजल की बात करती है।
दूसरी तरफ बिछाई गई पाइपलाइन से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है बल्कि यह पानी लीकेज होकर रास्तो बेकार में बह रहा है।स्थानीय मोहन सेठ, मनोज, मुन्ना,रणजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने जल बर्बादी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग से पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। इससे पानी की बचत होगी और घरों में दुकानों में रोडो पर बह रहे पानी की समस्या निजात मिलेगा।











