
*रेंजर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर पकड़कर किया सीज,खनन माफियाओं में मचा हड़कंप*
*रेंजर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर पकड़कर किया सीज,खनन माफियाओं में मचा हड़कंप*
बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)
वन रेंज जरहा के अंजीर नदी से अबैध बालू खनन कर परिवहन करते वन विभाग की टीम ने मंगलवार की अलसुबह एक ट्रैक्टर पकड़ कर सीज कर दिया।वन विभाग की कार्यवाई से अवैध खनन कर्ताओ में हड़कंप मच गया।
रेंजर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जरहा वनरेंज क्षेत्र में अबैध खनन परिवहन पर सख्ती बरती जा रही है वन दरोगा सहित तमाम वन कर्मी रात को नदियों में गश्त करते हैं बावजूद कुछ मनबढ़ किस्म के लोग रात के अंधेरे का फायदा उठा कर स्टॉप की नजरों से बच कर चोरी छिपे खनन को अंजाम दे रहे थे।इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर रेंजर सुधीर कुमार सिंह के नेतृव में मय वन विभाग की सक्रिय हुई टीम के साथ सूचना वाले स्थल पर पहुँचे तो जरहा अंजीर नदी के नीमडॉड से एक ट्रैक्टर बालू लोड कर निकल रहा था।ट्रैक्टर को रोक कर बालू सम्बन्धित कागजात मांगे गए तो चालक चुप्पी साध लिया।वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर सहित ट्राली पर लोड बालू को जायका कालोनी बीजपुर में लाकर सीज करते हुए वन अधिनियम और अबैध खनन परिवहन की धारा में ट्रैक्टर सीज कर दिया गया इस दौरान पूछताछ में ट्रैक्टर का मालिक बिभूति नारायण सिंह बताया गया।इस दौरान वन विभाग की टीम में रेंजर सुधीर कुमार सिंह, वन दरोगा श्यामलाल, राहुल दुबे,वन रक्षक सतेंद्र सिंह,राजेन्द्र कुमार तथा आदेश पालक विशाल पाठक शामिल रहे।