
*नौगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गड़ समस्त न्यायिक कार्य से रहे विरक्त ।*
*नौगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गड़ समस्त न्यायिक कार्य से रहे विरक्त ।*
बार एसोसिएशन नौगढ़ के अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी व महामंत्री रण विजय यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई संपन्न।
चंदौली अविनाश तिवारी
शुक्रवार को सुबह 10 बजे बार एसोसिएशन नौगढ़ के अध्यक्ष सत्यानंद तिवारी ,महामंत्री रणविजय यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई ।
*न्यायिक कार्य से विरक्त रहने का कारण*
दिनांक 18.09.2025 को चंदौली बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता कमला यादव को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है जिससे अधिवक्ताओं ने काफी दुख व्याप्त किया ,जिससे नौगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गड़ को समस्त न्यायिक कार्य से विरक्त रहे।











