
ब्रेकिंग- * ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पटलने से एक की मौत।
ब्रेकिंग….
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
* ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पटलने से एक की मौत।
– बैटरी में शार्ट सर्किट से आग लगने से चालक की दर्दनाक मौत।
* छत्तीसगढ़ से भूसा लादकर ट्रैक्टर नादिरा गांव में लौटा था चालक।
* अचानक जानवर सामने आने की वजह से जाने से अनियंत्रित हो गया ट्रैक्टर।
* ट्रैक्टर पर अन्य सवार लोग घायल होने की सूचना है।
* बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला जंगल की घटना।