
* नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का जनपद आगमन पर भव्य स्वागत एवं सलामी।*
* नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का जनपद आगमन पर भव्य स्वागत एवं सलामी।*
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शुक्रवार को जनपद में नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का आगमन हुआ। उनके आगमन पर पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस द्वारा गार्द सलामी दी गई तथा भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पुलिस लाइन परिसर में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का स्वागत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिसकर्मियों एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत सुसज्जित पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) प्रदान की गई।
इस अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु टीम भावना, पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद की जनता की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा जनविश्वास में वृद्धि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।