
*24 सितंबर को होगी बसपा विस ओबरा जोन खजुरा की बैठक*
*24 सितंबर को होगी बसपा विस ओबरा जोन खजुरा की बैठक*
•-लखनऊ में आयोजित “लखनऊ चलो, लखनऊ चलो” विशाल महारैली को लेकर विचार-विमर्श करते हुए तय होगी रणनीति
•-बैठक में दर्जनों भाजपा व सपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बसपा की सदस्यता करेंगे ग्रहण
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा ओबरा 402 के जोन खजुरा की एक अति आवश्यक बैठक 24 सितंबर 2025 दिन बुधवार को सांयकाल 3 बजे से खजुरा जोन प्रभारी सत्यप्रकाश जायसवाल की नेतृत्व में की जाएगी। इस बैठक में सेक्टर खजुरा,सेक्टर रणहोर,सेक्टर सिदहवा सेक्टर पाटी तथा विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अति अनिवार्य है। यह बैठक आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित “लखनऊ चलो, लखनऊ चलो” विशाल महारैली को लेकर विचार-विमर्श करते हुए सफल बनाने की रणनीति तय किये जाने को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में मुख्य अतिथि बतौर बसपा के जिला कोषाध्यक्ष तथा पूर्व प्रत्याशी बसपा सदर विधानसभा 401 अविनाश शुक्ला शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम का संचालन संयमलाल खरवार करेंगे। इस बैठक में दर्जनों भाजपा व सपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बसपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधानसभा ओबरा 402अध्यक्ष कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा ने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और रणनीति तय करने के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने अपील की है कि बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, समर्थक साथी तथा सेक्टर बूथ कमेटी के कार्यकर्ता समयानुसार उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं और अपने विचार रखें। इस बैठक को पार्टी की आगामी योजनाओं और राजनीतिक दिशा तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यकर्ताओं में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
बसपा के ताबड़तोड़ बैठको, कार्यक्रमों तथा शक्ति प्रदर्शनो ने साफ कर दिया है कि पार्टी सोनभद्र जनपद में फिर से अपनी जड़ें मजबूत कर रही है और आने वाले समय में एक बड़ी राजनीतिक चुनौती पेश कर सकती है।