*केन्द्र सरकार ने इंस्पायर अवार्ड योजना किया बड़ा बदलाव,11 वीं और 12 वीं के छात्रों को किया शामिल ।*

*केन्द्र सरकार ने इंस्पायर अवार्ड योजना किया बड़ा बदलाव,11 वीं और 12 वीं के छात्रों को किया शामिल ।*

*अविनाश तिवारी (चंदौली ब्यूरो)*

चंदौली जिले में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं EMIAS पोर्टल या इंस्पायर मानक मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आपको बता दें कि जिले से अब तक 408 स्कूलों के करीब 2007 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है, जबकि निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 5 नामांकन कराना अनिवार्य था। खासकर वित्तविहीन विद्यालय इस प्रक्रिया में अपेक्षित रुचि नहीं ले रहे हैं। शिक्षा विभाग ने गत सप्ताह ही ऐसे 152 स्कूलों की मान्यता रद्द करने की नोटिस जारी की थी।जनपद में कुल 248 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जिनमें लगभग 1.26 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने इंस्पायर अवार्ड योजना में बड़ा बदलाव करते हुए 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी पात्रता सूची में शामिल किया है। पहले यह योजना केवल 6 से 10वीं कक्षा तक सीमित थी ।इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी अपने नवाचार और रचनात्मक विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से 5-5 विद्यार्थियों का आवेदन सुनिश्चित कराना अनिवार्य है। सभी प्रधानाचार्यों को इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles