*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, इलाके में मचा हड़कंप*

*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त, इलाके में मचा हड़कंप*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भभाईच के टोला सिदहवा मे रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे एक 23 वर्षीय विवाहित महिला ने घर के पीछे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस घटना के पश्चात से इलाके में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा मामले की तफ्तीश कर रही है।
बताते हैं कि सिदहंवां निवासी सदानन्द प्रजापति उर्फ बुल्लु की 23 वर्षीय पत्नी अंजना देवी रविवार को लगभग 2 बजे घर के पीछे बनें मकान मे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस बात की जानकारी जब मृतका के मायके के परिजनों को हुई तो वे मौके पर पहुंचकर मृतका को आए दिन प्रताड़ित करने की आरोप लगाने लगे। इस इस दौरान मायके एवं ससुराल पक्ष वालों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।इस दौरान बीच में आए ग्रामप्रधान भभाईच राजेंद्र ने किसी तरह से समझा बूझकर मामले को शांत किया तथा इसकी सूचना तत्काल चोपन पुलिस को दी। इसकी जानकारी चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह को मिलते ही वह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते बुझाते हुए मृतक के पति सदानंद को थाने ले आए तथा वही मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवा दिया। वही इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। इस घटना के पक्ष से इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles