
*सलखन स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य शिविर में निःशुल्क 86मरीजों हुए लाभान्वित*
*सलखन स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य शिविर में निःशुल्क 86मरीजों हुए लाभान्वित*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। रावर्टसगंज विकास खण्ड अन्तर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन मे 21 सितंबर 2025 रविवार को साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में 86 महिला पुरुष ,बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।
इस अवसर पर सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के गरीब-निरीह महिला, पुरुष ,बच्चो का प्रत्येक सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होता है। स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओ के भी स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।शिविर में एच वी,ब्लड जांच,शुगर,एच आइवी,टाईफाईड,एम पी के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया।मौसम के उतार-चढ़ाव को नजर रखते हुए ज्यादातर मरीज मलेरिया,टाईफाईड,खांसी,सर्दी जुकाम के रहे।केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने से मरीज जांच करा कर निःशुल्क दवा प्राप्त करने से नीम हकीम खतरे जान झोलाछाप डाक्टरो के आर्थिक ,शारीरिक, मानसिक शोषण के शिकार होने सेअब बच रहे हैं। क्षेत्र के प्रबुद्ध , सम्भ्रांत नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की इस योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मेले में सलखन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार पटेल, फार्मासिस्ट शैलेश प्रजापति, स्टाफ नर्स सरोज जायसवाल, लैब टेक्नीशियन मनीष राय, एएनएम सितारा देवी व सुनीता विश्वकर्मा, फार्मेसी ट्रेनी खुर्शीद अहमद, विकास मौर्य व प्रियांशी, सफाई कर्मी राजेश कुमार तथा दाई सोमारी देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।