
*शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू,पूजा पंडालो में स्थापित हुई माता रानी की प्रतिमाएं*
*शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू,पूजा पंडालो में स्थापित हुई माता रानी की प्रतिमाएं*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय ब्रत अनुष्ठान पूजापाठ शुरू हो गया।श्रद्धालु भक्त अपने अपने घरों में कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किए वहीं क्षेत्र के सेवकाडॉड, बकरिहवाँ, जरहा अजीरेश्वर धाम, इंजानी, दूधहिया माता मंदिर परिसर, बीजपुर सब्जी मंडी पूजा पंडाल, एनटीपीसी शिव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, नेमना, पुनर्वास बीजपुर, शांतिनगर, कांट्रेक्टर कालोनी, डोडहर, सहित अनेक स्थानों पर सजे पूजा पंडाल में विधिविधान के साथ सोमवार सुबह कलश स्थापना और दुर्गा सप्तशती पाठ आरम्भ किया गया। इस दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। बताते चले कि क्षेत्र के बीजपुर बाजार सब्जी मंडी में जीवंत रामलीला का जहाँ मंचन आरम्भ हुआ हैं। अन्य कई स्थानों पर पंडाल में प्रोजेक्टर पर रामायण दिखाया जाएगा इलाके में भीड़ भाड़ को देखते सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस सचल दस्ता को सक्रिय रहने का निर्देश दिया।