
ब्रेकिंग- सात बच्चों के वन क्षेत्र में लापता होने की सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप ।*
ब्रेकिंग- सात बच्चों के वन क्षेत्र में लापता होने की सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप ।*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
– शाम को बच्चों के लापता होने की सूचना मिलने पर तत्काल हरकत में आया पुलिस महकमा।
– बच्चों की तलाश करने के लिए नौगढ़ एसडीएम विकास मित्तल व सीओ नामेन्द्र ने लगाई टीम।
– पुलिस, राजस्व और वन विभाग की सयुंक्त टीम ने जंगल में शुरू की कॉबिंग ।
– घटों प्रयास के बाद विशेश्वरपुर गांव में मिले सभी लापता बच्चे।
– सोमवार की सुबह मझगाई गांव से लापता हो गये थे सात बच्चे।
– बच्चों के परिजन मजदूरी के लिए गये थे गांव से बाहर।
– भुख लगने पर परिजनों को खोजने निकले थे बच्चे, जंगल में भटक गए रास्ता
– विशेश्वरपुर पुलिया पर बच्चों को रोते देख रामजी वनवासी ने दिखाइ दरिया दिली।
– भूखे प्यासे रो रहे बच्चों को अपने घर खाना खिलाने ले वनवासी ।
– सूचना मिलते मौके पर पहुंचे दो थानों की पुलिस और आलाधिकारी।
– बच्चों को सकुशल देख प्रशासनिक अमले ने ली राहत की सांस।
– एसडीएम विकास मित्तल ने बच्चों को टाफी, चाकलेट देकर घर पर सही सलामत छोड़ा
– सहरसताल कचरिया के जंगल में बसे सभी वनवासी बच्चों को छोड़ा गया उनके घर ।











