राष्ट्रीय मजदूर संघ जिलाधिकारी से मिल अपनी समस्याओं से कराया अवगत।

राष्ट्रीय मजदूर संघ जिलाधिकारी से मिल अपनी समस्याओं से कराया अवगत।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं आदिवासी विकास मंच का बीस सदस्यीय प्रति निधि मंडल जिला अधिकारी से मिलकर अलग-अलग चार प्रमुख समस्याओं के संबंध में चार पत्र सौंपा । जिसमें ग्राम पंचायत बेलछ में टेढुआ नाला पर केरवा बांध का निर्माण किए जाने है तू 10 वर्ष से इस आदिवासी क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने खेत की सिंचाई के लिए बांध के निर्माण की मांग कर रहे हैं , स्थल का निरीक्षण होने के बावजूद कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस बांध के निर्माण से 3 ग्राम पंचायत मकरी बारी ,रुदौली , बेलछ इससे 25 000 की आबादी और 25000 बीघा जमीन की सिंचाई होगी इस बांध से वहां के आदिवासी आत्मनिर्भर हो जाएगे, लेकिन शासन प्रशासन किसी का ध्यान नहीं जा रहा है ,ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़काडाड़ के 18 आदिवासियों का जमीन दूसरे के नाम से पट्टा कर दिया गया है , इस संबंध में तत्कालीन बनाधिकार समिति के सचिव एवं अध्यक्ष द्वारा लिख करके दिया गया है कि यह जमीन गलत पट्टा किया गया है । इसकी जांच कराई जाय।
ग्राम पंचायत बेलहथी ब्लॉक म्योरपुर स्थित जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाए जाने हेतु स्टेशन के दोनों तरफ पक्की सड़क का निर्माण किए जाना आवश्यक है क्योंकि बीते 17 सितंबर 2025 को सुबह 5:00 बजे रेलवे लाइव क़ास करते समय 26 वर्षीय गांव कोड़रा गांव निवासी जगदीश खरवार की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी यहां के सैकड़ो बच्चे एवं निवासी , पशु रेलवे लाइन क्रॉस करके आते जाते हैं किसी भी दिन बड़ी वारदात हो सकती है ।आदिवासी बहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत बैरपुर स्थित खुलदिल रेलवे स्टेशन जरूर बना हुआ है लेकिन वहां कोई ट्रेन नहीं रुकती है जो कोरोना काल के पहले कटनी चोपन कटनी पैसेंजर रुकती थी जिसे पुनः चलाया जाए तथा वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव खुलदिल स्टेशन पर किया जाए ।जिससे इस क्षेत्र के आदिवासी कम पैसे में कम समय में कोर्ट कचहरी जिला अस्पताल ओबरा अस्पताल तहसील पहुंचने में सुगमता हो सके। राष्ट्रीय मजदूर इस दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी विकास वर्ष के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने कहा की शासन प्रशासन द्वारा इस आदिवासी क्षेत्र के गरीब जनता की बात कोई नहीं सुन रहा है इसके लिए प्रभावशाली आंदोलन की तैयारी की जा रही है अगर एक माह के अंदर सार्थक प्रयास नहीं किया गया तो बड़े आंदोलन की घोषणा किया जाएगा ।इस दौरान समीम अख्तर खान,राजा राम भारती ,हरिशंकर गौड़ , गुलाब , राजारामभारती ,सियाराम ,कौशल्या देवी ,कुंती देवी ,शांति देवी ,बाबूलाल , शिवप्रसाद खरवार, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles