
*UP बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए छात्रों के लिए 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य*
*UP बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए छात्रों के लिए 75 फीसदी हाजिरी अनिवार्य*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए कड़ी गाइडलाइन जारी की है। परिषद सचिव के पत्र के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। जो छात्र इस हद को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अधिकार नहीं मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली (डीआईओएस) देवेंद्र सिंह ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को स्पष्ट निर्देश भेजे हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल से अब तक की उपस्थिति का मिलान कर ऐसे विद्यार्थियों की पहचान की जाए, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है। इन विद्यार्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा जाएगा और उन्हें विद्यालय में बुलाकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।डीआईओएस ने यह भी कहा कियदि कोई छात्र लगातार तीन दिन विद्यालय से अनुपस्थित रहता है, तो इसकी सूचना तुरंत अभिभावकों तक पहुंचाई जाए।
डीआईओएस के निर्देश पर _पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ प्रधानाचार्य ने जारी किया नोटिस ,पी एम श्री राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ प्रधानाचार्य की इस सख्ती से विद्यार्थियों में समय पर कक्षाओं में आने और नियमित अध्ययन की भावना विकसित होगी। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारियों में कोई छात्र पिछड़ने का खतरा नहीं रहेगा।











