
*जागरूकता गोष्ठी में दिए गये स्वदेशी, स्वाभिमान और स्वावलंबन के संबंध में टिप्स*
*जागरूकता गोष्ठी में दिए गये स्वदेशी, स्वाभिमान और स्वावलंबन के संबंध में टिप्स*
स्वदेशी अपनाएं, स्वावलंबी बने -मनीष पाण्डेय
गुरमा, सोनभद्र अवधेश कुमार गुप्ता
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान सोनभद्र काशी प्रांत की ओर से ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरा राजा के सभागार में गुरुवार को एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को स्वदेशी, स्वाभिमान और स्वावलंबन के संबंध में टिप्स दिए गए। संगोष्ठी के मुख्यअतिथि , महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने कहा कि जब भी बाजार जाएं, स्वदेशी समान खरीदें। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया।समाजशास्त्री डॉ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने अध्यक्षता करते हुए नारा दिया – ‘गांव शहर की एक पुकार, उद्यमिता व स्व रोजगार, जय स्वदेशी, जय जय स्वदेशी।’ उन्होंने स्वदेशी और स्वावलंबन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की ।
जागरूकता गोष्ठी में राजेश द्विवेदी, मृत्युंजय नारायण, विमलेश पाठक, श्रीमती गीता देवी मौर्या, विनय प्रजापति, बृजेश सिंह पटेल, कार्यालय अधीक्षक विनीत जी और भोलानाथ मिश्र समेत बीए, बीकॉम, एमए के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को स्वदेशी अपनाने और स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया।