
सोनभद्र के रजत पाण्डेय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीएच.डी. पूरा कर बढ़ाया मान
सोनभद्र के रजत पाण्डेय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में पीएच.डी. पूरा कर बढ़ाया मान
गुरुजनों, परिवार और मित्रों ने दी शुभकामनाएँ – “युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा यह सफर”
गुरमा,सोनभद्र अवधेश कुमार गुप्ता
चोपन / शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सोनभद्र ने एक और उपलब्धि हासिल की है। चोपन निवासी रजत पाण्डेय ने हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएच.डी. की उपाधि अर्जित कर न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ाया है।रजत का शोध विषय “उत्तराखंड में मीडिया शिक्षा की स्थिति: एक अध्ययन” रहा, जिसे विशेषज्ञों ने समयानुकूल और उपयोगी बताते हुए सराहा। यह शोध उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में मीडिया शिक्षा की चुनौतियों और संभावनाओं पर केंद्रित है, जो भविष्य की नीतियों और शैक्षणिक विकास के लिए मार्गदर्शक साबित हो सकता है।हाल ही में सम्पन्न हुए पीएच.डी. मौखिक परीक्षा में बाह्य परीक्षक (External Examiner) के रूप में श्रीगुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो.(डॉ.) आशीष कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। यह वाइवा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और विशेषज्ञों ने रजत के शोध कार्य को सराहनीय और वर्तमान समय के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।पीएच.डी. शोध कार्य का मार्गदर्शन शोध निर्देशिका एवं विभागाध्यक्षा डॉ. स्मिता वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर संचार संकाय के अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) सुखनंदन सिंह और विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने भी रजत को शुभकामनाएँ दीं। डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि “युवाओं के सपनों को शोध और शिक्षा के माध्यम से साकार करने का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगा।”
परिवार में हर्ष का माहौल
पिता अमरेश चंद्र पाण्डेय ने कहा – “बेटे ने मेहनत और लगन से परिवार व जनपद का गौरव बढ़ाया है।”
माता श्रीमती सावित्री पाण्डेय ने भावुक होकर कहा – “यह क्षण मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय क्षण है।”
शिक्षकों और मित्रों की प्रतिक्रियाएँ
विद्यालय स्तर के शिक्षकों ने भी रजत की उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। सहपाठियों और मित्रों ने बधाई देते हुए कहा कि रजत की लगन और अनुशासन भावी शोधार्थियों व विद्यार्थियों को शोध और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेंगे।
विश्वविद्यालय परिवार की शुभकामनाएँ
देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या और प्राध्यापकों ने रजत को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
वर्तमान में शिक्षण व शोध से जुड़े
वर्तमान में रजत पाण्डेय विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ-साथ पत्रकारिता और जनसंचार विषय पर शोध व लेखन कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनके शोध व अध्यापन से युवाओं को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल रही है।
फोटो कैप्शन:
1. देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित पीएच.डी. मौखिक परीक्षा के दौरान उपस्थित शिक्षकगण, शोधार्थी एवं परीक्षकगण के साथ शोधार्थी रजत पाण्डेय
2. देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पाण्ड्या के साथ पीएच.डी. वाइवा उपरांत डॉ. रजत पाण्डेय