
गैस सिलेंडर की सील खोलते ही लगी आग, गृहस्थी का समान जल कर खाक
गैस सिलेंडर की सील खोलते ही लगी आग, गृहस्थी का समान जल कर खाक
तीन मीटर दूर जल रही आग से सिलेंडर में लगी आग, 15 हजार नकद समेत घर का सामान जला
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा थाना क्षेत्र केकराही में एक परिवार के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गयी । कमलेश भारती ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने नया गैस सिलेंडर लिया था। सिलेंडर सील बंद अवस्था में घर में रखा था।आज सुबह जब सिलेंडर की सील खोली गई, तो तीन मीटर की दूरी पर जल रही आग सीधे सिलेंडर तक पहुंच गई। इससे घर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग पहुंचे।सभी ने मिलकर सिलेंडर पर बालू की मदद से आग को काबू किया गया। गैस लीक
कर रहे सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर खुले में फेंक दिया गया। हालांकि तब तक घर का सामान जल चुका था।बताया गया की आग से गेहूं, चावल, कपड़े, बर्तन, मंगलसूत्र और 15 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।