सड़क मरम्मत गड्ढा मुक्ति अभियान पर DM ने की बैठक, त्योहारों से पहले सड़कों को बेहतर बनाने के निर्देश।

सड़क मरम्मत गड्ढा मुक्ति अभियान पर DM ने की बैठक, त्योहारों से पहले सड़कों को बेहतर बनाने के निर्देश।

*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली जिले की सड़कों की हालत सुधारने और उन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खराब हुई सड़कों की मरम्मत और आवश्यक पुन निर्माण कार्यों को गति तेज करना था।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि जिले की सड़क आगामी त्योहार तक बेहतर स्थिति में होनी चाहिए ,आम लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए ।मानसून की वजह से जो सड़क खराब हुई है उनका जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए।
बैठक में गड्ढा मुक्ति अभियान की योजना पर खास चर्चा की गई इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया और कहा कि नवीनीकरण और मरम्मत के कार्यों को समय पर पूरा करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है और चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, पीडब्लूडी,सिंचाई विभाग, मंडी परिषद, नगर पंचायत अधिशासी अभियंता और संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles