क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के द्वारा विद्यालय हिंडालको यूनिट-2 में गुड टच, बैड टच के तहत बच्चों को किया गया जागरूक।

क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के द्वारा विद्यालय हिंडालको यूनिट-2 में गुड टच, बैड टच के तहत बच्चों को किया गया जागरूक।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शुक्रवार को रेणुकूट के हिंडालको कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय यूनिट-2 में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों को सुरक्षा, अधिकारों तथा सहायता हेतु संचालित विभिन्न सरकारी अभियानों एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को महिला एवं बाल सुरक्षा, “गुड टच-बैड टच”, साइबर सुरक्षा और आत्मरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। इसके साथ ही 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा) जैसे टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया गया और उन्हें इन नंबरों के उपयोग के प्रति प्रेरित किया गया।
क्षेत्राधिकारी पिपरी ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना है और इस दिशा में स्कूली स्तर पर जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकों व अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles