*बीजपुर में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली श्रीराम बारात,तीन जोड़ों की शादी का साक्षी बना रामलीला मंच,सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद*

*बीजपुर में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली श्रीराम बारात,तीन जोड़ों की शादी का साक्षी बना रामलीला मंच,सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद*

*श्रीराम बारात में झूम कर नाचे बाराती,ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रही हजारों की भीड़*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

स्थानीय बाजार स्थित सब्जी मंडी में रामलीला मंचन के दौरान गुरुवार की शाम भव्य श्रीराम बारात निकाली गयी जिसमे हजारों की संख्या में पहुँचे बारातियों ने जमकर ठुमके लगाए। राम बारात एनटीपीसी स्वागत द्वार से शुरू होकर मोटर गैरेज होते हुए दूधहिया माता मंदिर से वापस सब्जी मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंची जहाँ मौजूद हजारो की भीड़ ने श्रीराम बारात का जोरदार स्वागत किया।पहले माता सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाई।उसके बाद रामलीला मंचन के दौरान समिति द्वारा पूर्व कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र के तीन निर्धन जोड़े की विधि विधान पूर्वक शादी कराई गई जिसके साक्षी हजारों की संख्या में उपस्थिति महिला पुरुष बच्चें और व्यवसाई बने।तीनों शादियों में पहला जोड़ा कन्या पक्ष सुखमन पुत्री समझर निवासी चेतवा एवं वर पक्ष धर्मेंद्र पुत्र हरिचरन निवासी बभनी,दूसरा जोड़ा शर्मिला पुत्री धर्मराज निवासी बभनी वर पक्ष बसंत कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी बभनी,तीसरा जोड़ा कुमारी पूजा पुत्री बृज मोहन निवासी सिरसोती वर पक्ष सत्येंद्र पटेल पुत्र पानसिंह सिरसोती की संयुक्त रूप से शादी आचार्य आदर्श कुमार शास्त्री ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से सम्पन्न कराई जिसमे यूनियन बैंक रिहंदनगर के सुनील सिंह सपत्नी ने कन्यादान कर गृहस्ती की सामग्री भेंट की। साथ ही अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट और दुर्गापूजा समिति की तरफ से वरकन्या को गृहस्थी का बेड,विस्तर,कपड़ा,बर्तन,जेवर आलमारी आदि सारा सामान उपहार स्वरूप भेंट कर तीनों दूल्हा दुल्हन को विदा किया गया।बारात में डीजे के अलावा भांगड़ा पार्टी रोड लाइट की जोरदार व्यवस्था रही।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार उर्फ बग्गा सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष तीन गरीब वर कन्या की शादी कराई गयी है जिसमे समस्त बाजार के व्यवसाइयों ग्रामीणों और अजीरेश्वर धाम ट्रस्ट जरहा ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव मय फोर्स बारात की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।चारो तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इस मौके पर पूजा समिति के उपेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह,विनोद गर्ग रविंद्र गुप्ता सीताराम शर्मा लल्लन सिंह जसवंत सिंह प्रेमचंद गुप्ता मुन्ना प्रसाद सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरूष बच्चे उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles