
मंदिर जाने के रास्ते भी कीचड़ युक्त, संबंधित अंजान
मंदिर जाने के रास्ते भी कीचड़ युक्त, संबंधित अंजान
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा / विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुहा के राजस्व गांव भरूहा में बहुत पुराने समय से बना शिव मंदिर में पूजा अर्चन करने के लिए गांव के लोग जाते हैं ।लेकिन जब भी बारिश हो जाती है वहां का रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है जिसे कीचड़ भरे रास्ते से होकर मंदिर तक पहुंचना पड़ता है संबंधित लोग जानते हुए भी अंजान बने है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरु हा के राजस्व गांव भरुहा में बना बहुत पुराना शिव मंदिर है ।जहां आज तक लोग कीचड़ भरे रास्ते से होकर पूजन अर्चन करने के लिए जाते हैं ।जब भी बारिश होती है वहां जाने का रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है। जबकि गांव में खड़ंजे की व्यवस्था हो ग्राम पंचायत स्तर से कर दी गई है। वहां मात्र लगभग 50 से 60 मीटर की दूरी का रास्ता शेष रह गया है ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत स्तर से बनवाने के लिए कहा लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है लेकिन अभी तक रास्ता नहीं बन पाया है। ग्रामीण अरुण त्रिपाठी ,अरविंद नाथ त्रिपाठी, सुशील नाथ त्रिपाठी,गुलाब नाथ त्रिपाठी,, चंद्रशेखर नाथ त्रिपाठी, सियाराम ,लालता प्रसाद ,आदी लोगों ने एक बार फिर से संबंधित लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते एक बार पुनः अविलंब कीचड़ युक्त रास्ते को आरसीसी रोड बनवाने की मांग की है जिससे कीचड़ से निजात मिल सके।इस संदर्भ में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में धन की समस्या है धन आते ही कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा।