
जांच टीम पहुंची क्रेशर प्लांट। जांच से मचा हड़कंप।
जांच टीम पहुंची क्रेशर प्लांट। जांच से मचा हड़कंप।
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
जिलाधिकारी बी एन सिंह के सख्त रवैया पर आठ सदस्यीय संयुक्त टीम खनन क्षेत्र के बारी, डाला व लंगड़ा मोड़ सहित कई क्रशर प्लांटों पर बोलाधावा। अचानक हुई इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी बी एन सिंह के शक्त रवैया पर जांच पड़ताल शुरू करने पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर संचालित स्टोन क्रशरों का विद्युत कनेक्शन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्ति, उद्योग विभाग की स्वीकृति, जिला पंचायत में पंजीयन तथा यउपखनिज भंडारण अनुज्ञप्ति जैसे जरूरी कागजातों की गहन जांच की।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना मानक व वैध दस्तावेजों के क्रशर प्लांट का संचालन बर्दाश्त बीनहीं किया जाएगा। नियम विरुद्ध पाए जाने पर संबंधित इकाइयों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र के क्रशर व्यवसायियों में खलबली मची रही और कई संचालक अपने-अपने कागजात लेकर भाग-दौड़ करते नजर आए।