*वाराणसी में आज होगा”माझी की तकदीर” की शूटिंग का मुहूर्त*

*वाराणसी में आज होगा”माझी की तकदीर” की शूटिंग का मुहूर्त*
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
निषाद वंशीय केवट जी के जीवन के ऊपर बनने वाली फ़िल्म “माझी की तकदीर” की शूटिंग का मुहूर्त दिनांक २८ सितम्बर २०२५, रविवार को वाराणसी स्थित मंडुवाडीह (बनारस) रेलवे स्टेशन गेट नंबर -०२ के सामने पुरब में स्थित कैलास पुरी आश्रम (रानीपुर) में होना निश्चित हुआ है। जिसमें मुम्बई से पूरी यूनिट आ रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक मंडल ने आभार प्रकट कर सभी सम्मानित जन को सादर आमंत्रित होने की अपील की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles