
*मिशन शक्ति के तहत छात्र,छात्राओं को किया गया जागरूक।*
*मिशन शक्ति के तहत छात्र,छात्राओं को किया गया जागरूक।*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़ तहसील में रविवार को पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर,मिशन शक्ति के पांचवे चरण में,जॉब्स इंस्टिट्यूट नौगढ़ के छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में,उप निरीक्षक भृगु नाथ यादव ने सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न जानकारी दी।साइबर अपराध 1930,महिला हेल्पलाइन 181,आपातकाल हेल्पलाइन 112,अग्नि शमन हेल्फ लाइन 101, मुख्यमंत्री हेल्फ लाइन 1076साइबर सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि जब भी खाते से पैसा कटने की समस्या हो तत्काल 1930 पर कॉल कर,थाने पर सूचना दर्ज कराएं।
महिला सिपाही ममता यादव ने भी छात्राओं/महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर काफी चर्चा की,और बताया की पुलिस आपकी मित्र है।आप कहीं भी महिलाओं पर अत्याचार होते देखें तो तुरंत सूचना 181 पर दे।इस दौरान जॉब्स इंस्टिट्यूट नौगढ़ के प्रबंधक अनिल केशरी ने मिशन शक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई व्यापक और दूरदर्शी पहल बताया है । इंस्टीट्यूट के संचालक श्याम लाल केशरी, इंस्टिट्यूट सहायक सुनील कुमार,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।