
वेदिका मिश्रा ने संभाला एक दिन के ए आर(Cooperator) पद की जिम्मेवारी।
वेदिका मिश्रा ने संभाला एक दिन के “ए आर”(Cooperator) पद की जिम्मेवारी।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड करमा स्थित सहकारी किसान केकराही पी पैक्स करमा के प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम के तहत एक दिन का कोऑपरेटिव के ए आर (Cooperator)पद की जिम्मेवारी बी एस सी बायो की हरसेवा नन्द डिग्री कालेज की छात्रा वेदिका मिश्रा पुत्री डॉ मनोज कुमार मिश्र को सौंपी गई। वेदिका मिश्रा ने ए आर (Cooperator)के पद को पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करते हुए उपस्थित अधिकारियों से बातचीत करके किसानों के समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।
बता दें वेदिका मिश्रा अभी स्वामी हरसेवानंद डिग्री कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में बी. एस सी. बायो की छात्रा है।इस दौरान उपस्थति ए आर देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें नेतृत्व की क्षमता से प्रेरित करना था।इस कार्यक्रम के दौरान समिति के उपस्थित लोगों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अंग वस्त्र के साथ गुलदस्ता भेंट कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉ जगदीश सिंह पटेल जिला बैंक कापरेटिव अध्यक्ष ,बलदेव सिंह,राजेश कुमार मिश्र, रविन्द्र बहादुर सिंह , समिति के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।