
फरार चार वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरप्तार
फरार चार वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरप्तार
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर,नौगढ़ थाना पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया। स्थानीय थाना अंतर्गत झूमरिया गांव के चारो अभियुक्त वर्ष2011 से थाने में 718/11 दर्ज मुकदमे में संलिप्त हैं। आईपीसी धारा 143,352,506 के साथ वन अधिनियम, DPCC एक्ट की धाराएं भी सामिल है । न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को सम्मन भेजा गया,फिर भी न्यायालय नही गए ।जिस पर न्यायालय द्वारा( NBW ) गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
गुलाब 55 वर्ष ,मुन्नू 54 वर्ष,बुद्धिराम 57 वर्ष, लालता 62 वर्ष है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने सोमवार को झुमरिया गांव में दबिश देकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य ,भृगु नाथ यादव, कांस्टेबल फारूक,महिला कांस्टेबल अंकिता पटेल, ममता यादव आदि सामिल रहे l