*एनटीपीसी रिहंद में दुर्गा पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन*

*एनटीपीसी रिहंद में दुर्गा पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन*

बीजपुर/ सोनभद्र (संदीप राय)

एनटीपीसी रिहंद में 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित दुर्गा पूजा समारोह के अंतर्गत रविवार को परियोजना परिसर के शिव मंदिर में इन-हाउस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, बालभवन, वेलफेयर, ईडब्ल्यूए एवं त्रिवेणी क्लब की टीमों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव नें विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति शिखा श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर पारंपरिक रूप से किया।
सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न विद्यालयों और क्लबों की छात्राओं ने संगीत, नृत्य और अभिनय की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा, “दुर्गा पूजा हमें शक्ति और साहस की प्रेरणा देती है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा और समाज में एकता तथा सद्भावना का प्रचार होगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles