
*परीक्षार्थियों को बड़ा झटका: यूपी PGT परीक्षा पांचवी बार रद्द, लाखों अभ्यर्थी निराश*
*परीक्षार्थियों को बड़ा झटका: यूपी PGT परीक्षा पांचवी बार रद्द, लाखों अभ्यर्थी निराश*
चंदौली अविनाश तिवारी ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता PGT भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा टालने के पीछे ‘अपरिहार्य कारणों’ का हवाला दिया है।यह परीक्षा पांचवी बार रद्द हुई है, जिससे लाखों उम्मीदवारों का सब्र टूटता दिख रहा है।
*बार-बार स्थगन से निराशा*
प्रवक्ता (विज्ञापन संख्या 02/2022) के 624 पदों के लिए लगभग 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जुलाई 2022 में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। पहले यह परीक्षा 11,12अप्रैल में,18,19जून में 20,21जून में प्रस्तावित थी, फिर अगस्त में और अंततः 15-16 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे भी टाल दिया गया है।
बार-बार परीक्षा टलने से न केवल अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हो रही है, बल्कि उन पर मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है। कई उम्मीदवारों ने चिंता जताई है कि इस अनिश्चितता के चलते उनकी आयु सीमा पार हो सकती है।