
*RFO मकसूद हुसैन को भावभीनी विदाई*
*RFO मकसूद हुसैन को भावभीनी विदाई
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़: जयमोहनी रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) मकसूद हुसैन को मंगलवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। वन विभाग कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में, मकसूद हुसैन को उनके दीर्घ सेवाकाल के बाद विदाई दी गई, जिसमें उन्होंने वन संरक्षण के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर, उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, क्षेत्राधिकारी नामेंद्र कुमार ,प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह (सुड्ड),चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे,बन दरोगा वीरेंद्र पांडे,हीरा लाल,वीरेंद्र चौहान आदि,और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष भोरिक यादव,जिला अध्यक्ष महेंदर यादव,कार्यवाहक अध्यक्ष जिलाजीत यादव आदि उपस्थित रहे।उच्चाधिकारियों और सहकर्मियों ने मकसूद हुसैन के अनुकरणीय योगदान की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में उनके समर्पित प्रयासों और निष्ठापूर्वक कार्य करने के तरीके को याद किया। उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक अधिकारी बताया, जिन्होंने हमेशा टीम का मार्गदर्शन किया।
विदाई समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने मकसूद हुसैन के स्वस्थ, सुखद और दीर्घ जीवन की कामना की। RFO हुसैन ने भी सभी का आभार व्यक्त किया और विभाग में बिताए अपने समय को यादगार बताया।