* मनरेगा: eKYC अनिवार्य, 15 दिनों की समय सीमा*

* मनरेगा: eKYC अनिवार्य, 15 दिनों की समय सीमा*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में मनरेगा मजदूरों के लिए eKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) अनिवार्य कर दिया गया है। ब्लॉक प्रशासन ने इस काम को पूरा करने के लिए एक सख्त डेडलाइन निर्धारित की है।
*मुख्य निर्देश और डेडलाइन*
निर्देश जारी कर्ता . खण्ड विकास अधिकारी (BDO) अमित कुमार ने बताया कि बिना EKYC के किसी भी मजदूर को कार्यस्थल पर काम(नियोजन) नहीं दिया जाएगा। सभी मनरेगा मजदूरों को 15 दिनों के अंदर EKYC पूरा कराने का समय दिया गया है।EKYC प्रक्रिया की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए (ए पी ओ)सुरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
*निर्देश का उद्देश्य*
BDO अमित कुमार द्वारा उठाया गया यह सख्त कदम मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े को रोकने और मजदूरों के भुगतान की प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। यह नई व्यवस्था डिजिटलीकरण को बढ़ावा देगी और लाभार्थियों के लिए पारदर्शी, सुरक्षित और समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी।
नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में, ब्लॉक की रोजगार सेवकों और महिला मेठों को मनरेगा मोबाइल ऐप के जरिए मजदूरों का eKYC पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 दिन की समय सीमा के भीतर इस लक्ष्य को प्राप्त करना ब्लॉक प्रशासन की प्राथमिकता है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles