
*हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़कर नवनियुक्त चौकी प्रभारी को दी चुनौती*
*हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़कर नवनियुक्त चौकी प्रभारी को दी चुनौती*
•-पुलिस बूथ के बगल के दुकान को बनाया निशाना,दुकान के सामान,गैस सिलेंडर,इनवर्टर समेत नकदी पर किया हाथ साफ
•-गुरमा मोड मारकुंडी तिराहे पर बना पुलिस बूथ बना महज शो-पीस
गुरमा-सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य राज्य मार्ग स्थित गुरमा मोड मारकुंडी पुलिस बूथ के बगल की दुकान को सोमवार की रात्रि चोरों ने अपना निशाना बना लिया। हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस बूथ के ठीक बगल के दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे मारकुंडी मीना बाजार निवासी व्यवसायी जयप्रकाश उर्फ बच्चा पुत्र रामजीत के दुकान के सामान,गैस सिलेंडर, इनवर्टर समेत ₹25000 नकदी चुरा ले गए हैं। मामले को दबाने के उद्देश्य से इस संबंध में महज प्रार्थना पत्र ले लिया गया है।इतना ही नहीं कारवाई होने के डर से पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी नहीं अवगत कराया गया है। गुरमा मोड मारकुंडी पर बना पुलिस बूथ महज शो-पीस बना हुआ है। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी न होने से पुलिस बूथ भी व्यवसाईयों का डेरा बना हुआ है तथा व्यवसायी अपने सामानों को बूथ के अंदर व आसपास ही रखते हैं और बावजूद इसके चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है,वही गुरमा पुलिस चुप्पी साधे काफी निष्क्रिय और अपने कर्तव्यों से विमुख होकर राज्य सरकार से प्रतिमाह वेतन लेने में मशगूल है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व में भी पुलिस बूथ के दीवारों को भी तोड़कर व्यवसायी के सामानों का चोरी होना साबित करता है कि गुरमा पुलिस रात्रि में गस्त नहीं करती है,सिर्फ बैठकर सरकार से वेतन ले रही हैं।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो गुरमा चौकी अन्तर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग लबे रोड गुरमा मोड मारकुंडी मुख्य तिराहे के समीप बने पुलिस बूथ को बीते दिनांक 14 जुलाई 2025 रात्रि को चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि रात के अंधेरा में पुलिस बूथ में रखे फल व सब्जी पर हाथ साफ कर फरार हो गये। बताते हैं कि पूर्व ही मारकुंडी कम्पोजिट अग्रेंजी शराब की दुकान की छत की सीट हटा कर शराब की पेटी लेकर फरार हो गये थे।इसी क्रम मे बीते दिनांक 14 जुलाई 2025 की रात्रि सब्जी-फल बिक्रेता आशीष भारती व राजकुमार भारती पुत्रगण मुरली निवासी कोनियवा मारकुंडी दोनों भाई पुलिस बूथ के बगल में सब्जी व फल की दिन भर बिक्री कर सामानों को पुलिस बूथ के अंदर रखकर रात को अपने घर चले गए थे।इसी दौरान रात के अंधेरे तथा बरसात का फायदा उठाते हुए हौंसला बुलंद चोरों ने पुलिस बूथ के ईंट के दिवाल को तोड़कर फल,सब्जी लेकर फरार हो गये।जिससे आस पास के व्यवसायियों में दहशत फैल गई है।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गस्त बढ़ाने की मांग की है।जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।