
*मां अमरावती धाम में भक्तों ने भव्य भंडारे का किया आयोजन *
*मां अमरावती धाम में भक्तों ने भव्य भंडारे का किया आयोजन *
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
नौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत मां अमरावती धाम समिति ग्राम सभा जयमोहनी द्वारा अखंड हरि कीर्तन नौ दिनों तक पूजा पाठ लगातार किया गया।समापन पर समस्त ग्रामवासी नवयुवक एवम् वृद्ध अबीर गुलाल से होली खेल कर प्रसन्नता जाहिर किये।समिति ने आज समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।समिति अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे(पप्पू दुबे) ने बताया कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से पूरे हर्षो उल्लास से मनाया जाता।आयोजन में उपस्थित समिति अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे(पप्पू दुबे), उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल, सदस्य रामबृछ ,मुन्नीलाल, परमानन्द आदि लोग उपस्थित रहे।