
* विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का भव्य नज़ारा*
* विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का भव्य नज़ारा*
*अविनाश तिवारी चंदौली ब्यूरो*
चंदौली के कैलाशपुरी बस्ती, दीनदयाल नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा विजयादशमी के पावन अवसर पर उत्सव एवं पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने अनुशासित रूप से पूर्ण गणवेश में नगर के मुख्य मार्गों से संचलन किया।
*कार्यक्रम की प्रमुख बातें*
पथ संचलन की शुरुआत से पहले, स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया और विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के विचारों को याद किया और राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका पर जोर दिया।
इस अवसर पर, विभाग कार्यवाह राजेश जी ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। जिला प्रचारक (RSS)आशुतोष जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति और अनुशासन का संदेश देते हुए नगर में पथ संचलन किया। यह संचलन कैलाशपुरी बस्ती से शुरू होकर दीनदयाल नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रा।
*जनसमूह ने किया स्वागत*
पथ संचलन के दौरान मार्ग के दोनों ओर खड़े स्थानीय नागरिकों (पुरुष/महिलाओं)ने स्वयंसेवकों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। लोगों में राष्ट्रभक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने उत्साह के साथ इस अनुशासित पथ संचलन को देखा और इसका समर्थन किया। यह आयोजन एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश लेकर संपन्न हुआ।