
*धंधरौल बंधा में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण-*
*धंधरौल बंधा में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण-*
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक-03.10.2025 को थाना रामपुर बरकोनिया क्षेत्रान्तर्गत स्थित धंधरौल बंधा में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत तैयार की जा रही व्यवस्थाओं एवं मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो। साथ ही उन्होंने विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं तथा ट्रैफिक प्रबंधन की पूर्ण
तैयारी रखने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए एवं आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की समुचित तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।इस मौके पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी रामपुर बरकोनिया मौके पर मौजूद रहे ।