*मूसलाधार बारिश से खतरे के निशान के ऊपर बह रही है घाघर नदी*

*मूसलाधार बारिश से खतरे के निशान के ऊपर बह रही है घाघर नदी*
•~ इलाकों के कच्चे खपरैल के मकान, झुग्गी- झोपड़ी तहस-नहस जमींदोज
•~ सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट जारी, प्रशासन मुस्तैद

सेराज अहमद /अवधेश कुमार गुप्ता
सोनभद्र। जनपद में हो रही लगातार अनवरत मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया वहीं पर दूसरी ओर नदी,नाले,तालाब उफान पर हैं। चारों तरफ जल ही जल नजर आ रहा है। आवागमन वाले मार्गों पर ,सड़कों पर जल जमाव से स्थिति अत्यंत ही दयनीय नरकीय की हो गई है। झमाझम भारी बरसात से दूर दराज के ग्रामीण सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों में कच्चे के खपरैल के मकान, झुग्गी- झोपड़ी तहस-नहस जमींदोज होते जा रहे हैं। इसी क्रम में सदर तहसील क्षेत्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र स्थित घाघर नदी खतरे के निशान के ऊपर बहते हुए उफान पर है तथा पटना गांव में भी घाघर नदी पुल के ऊपर से पानी बहने से काफी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। किसी प्रकार की जनधन की क्षति न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से मुस्तैद लोगों को जागरुक करते हुए नदी,नालों,तालाबों से दूर रहने की अपील की है। रामपुर गांव में दर्जनों घरों में व्यापक पैमाने पर क्षति होने का समाचार प्रकाश में आया है। इस बाबत रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ बारिश का परवाह किए बिना ही रात्रि भर बाढ़ प्रभावित गांवों में भ्रमण कर यथास्थिति से अवगत होते हुए संबंधितों को दिशा निर्देश देते सावधानियां बरतने की अपील की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles