
* पूर्व प्रधान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका*
* पूर्व प्रधान का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले के चकिया तहसील अन्तर्गत सोनहुल गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के पूर्व प्रधान रामकिसुन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और 47,700 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। शव मिलने के बाद इलाके में हत्या की आशंका जताई जा रही है l
जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान रामकिसुन (उम्र लगभग 55 वर्ष) का शव सोनहुल गांव के सोनहुल तिराहे के पास सड़क किनारे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक की पहचान पूर्व प्रधान रामकिसुन के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से पूर्व प्रधान की मोटरसाइकिल और उनके पास मौजूद 47,700 रुपये की नकद राशि भी बरामद हुई है। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के कारण पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, जिसमें हत्या और दुर्घटना दोनों की संभावनाओं को खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।